
पटना, 0५ जनवरी ।
बीपीएससी परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में 4 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं। इस बीच उनकी वैनिटी वैन को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैनिटी वैन को लेकर अब तेजस्वी यादव ने भी प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है। यही नहीं इशारे-इशारे में उन्होंने जन सुराज पार्टी को बीजेपी की बी टीम बता दिया। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि इसका पूरी तरह से राजनीतिकरण किया जा रहा है।
हमें लगता है कि बिहार की जनता को इन लोगों को पहचानना होगा जो बीजेपी की बी टीम हैं और इस स्वतंत्र आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। यह बेहद निंदनीय है। आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की गई। वैनिटी वैन को लेकर शुरू हुए विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं और प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें बैठाते हैं, हम जानते हैं कि प्रोड्यूसर कौन है और डायरेक्टर कौन है और एक्टर को क्यों बैठाया गया, सबको पता है।