![Tarun-CG-Default](https://tarunchhattisgarhkorba.com/wp-content/uploads/2020/02/Tarun-CG-Default-696x387.jpg)
कटड़ा, 0७ फरवरी।
मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे हैं। वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट आई है। हालांकि, रोजाना 12000 से 16000 के बीच श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन कर रहें हैं। भीड़ कम होने पर श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा से मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इसको लेकर श्रद्धालु काफी उत्साहित है। गुरुवार को श्रद्धालुओं को घोड़ा, पि_ू पालकी के साथ ही हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, रोपवे केवल कार सेवा सुविधाएं मिलती रही।