कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा एरिया में अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां होने वाले प्रतियोगिता में 13 एरिया की टीमें भाग लेगी। कोरबा एरिया भी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए तैयारी की जा रही है। वॉलीबॉल खिलाड़ी नवीन सिंह ने बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता होने के बाद अंतरकंपनी स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। पिछले वर्ष भी यहां के खिलाडिय़ों ने जोरदार तैयारी की थी।