पटना, ११ जनवरी ।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के फर्जी वोटर वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने केजरीवाल के बयान पर निशाना साधते हुए उन्हें परिणाम की चेतावनी दे डाली। वहीं, लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी केजरीवाल के बयान की निंदा की है। लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा बिहारियों को फर्जी वोटर कहे जाने की निंदा की है।चिराग ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बयान कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। इसका नतीजा दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को भुगतना पड़ेगा। चिराग ने कहा कि दिल्ली के विकास में यूपी और बिहार के लोगों की एक बड़ी भूमिका रही है। देश और दुनियाभर से लोग नई दिल्ली आते है, ऐसे में बिहारियों का अपमान करना एक सत्ताधारी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। अरविंद केजरीवाल ने जिस तरीके से पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है उसका परिणाम आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को भुगतना पड़ेगा।केंद्रीय मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने भी पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर निशाना साधा है।ललन सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार देख रहे आप के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हताश हो गए हैं। चुनाव आयोग को दिए गए बयान में उनकी हताशा स्पष्ट होती है।