कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले के सभी थाना चौकियों में सजग कोरबा के तहत अभियान चलाकर यातायात व्यवस्था को दुरस्त किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कटघोरा पुलिस पिछले एक सप्ताह में कटघोरा नगर में अभियान चलाकर मोडिफाइड साईलेसर, शराब पीकर वाहन चालको व नो एंट्री में शहर के भीतर घुस रहे भारी वाहनों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। बतादें की कटघोरा पुलिस ने बीते एक सप्ताह में 5 प्रकरण 185 शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर, 17 प्रकरण पर मोडिफाइड साइलेंसर उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर तथा 12 प्रकरण नो एंट्री में शहर के भीतर घुस रहे भारी वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 1 लाख 16 सौ रुपये की पेनांल्टी वसूली गई। पुलिस की इस कार्यवाही से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार नजऱ आ रहा है।
कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी में कटघोरा नगर के न्यू बस स्टैंड, शहीद वीर नारायण चौक व बिलासपुर रोड पर दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर होर्डिंग शेड निर्माण कर रखा है जिसके चलते नगर की यातायात व्यवस्था चौपट हो रही है। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कटघोरा नगर पालिका के सीएमओ को पत्र लिखकर कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। सडक़ पर बेतरतीब वाहनों के खड़े होने से दुर्घटना की संभावना बढ़ रही है। नगर में बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी आज अपनी टीम के साथ नगर में निकले। पुलिस ने कटघोरा न्यू बस स्टैंड, शहीद वीर नारायण चौक व बिलासपुर मार्ग पर दुकानों के बाहर खड़े बेतरतीब वाहनों पर लॉक करते हुए कार्यवाही के साथ ही वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की। थाना प्रभारी वाहन चालको को समझाइस भी दी साथ दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने व दुकान के सामानों को दुकान के भीतर व्यवस्थित ढंग से रखने की अपील की।