यूपी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लखनऊ जोन टीम ने गुरुवार को चीनी मिल घोटाले के आरोपी बसपा के सहारनपुर से पूर्व एमएलसी मो. इकबाल और उनके रिश्तेदारों के स्वामित्व वाली तीन बंद चीनी मिलों को कुर्क कर दिया। ये चीनी मिलें उत्तर प्रदेश के बैतालपुर, भटनी और शाहगंज में है। इनकी कीमत करीब 10 अरब रुपए है। देर रात तक इस मामले में ईडी छानबीन करती रही । ज़ब्त की गई चीनी मिलों में मेसर्स मेलो इंफ्राटेक प्रा. लिमिटेड , मेसर्स डायनैमिक शुगर प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स हनीवेल शुगर प्राइवेट लिमिटेड हैं। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। उस समय आरोप लगा था कि इकबाल और उसके सहयोगियों ने धोखाधड़ी कर विनिवेश प्रक्रिया के जरिए यूपी में कई चीनी मिलों का धोखाधड़ी से अधिग्रहण कर लिया था। इस एफआईआर के आधार पर ही ईडी ने अपनी जांच शुरू की थी। ईडी की जांच में सामने आया था कि इन लोगों ने चीनी मिलों का बहुत कम कीमत पर मूल्यांकन किया था। नीलामी के जरिए यह अधिग्रहण किया गया था।