खंडवा, २८ नवंबर ।
गांव की एक किशोरी के साथ दो महिलाओं ने एक व्यक्ति से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। इसके लिए महिलाओं ने किशोरी को दो लाख रुपये देने का प्रस्ताव भी दिया। महिलाओं की बात सुनकर किशोरी घबरा गई और ऐसा करने से इनकार कर दिया। इस पर महिलाएं उन पर भडक़ गई और यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। घबराई किशोरी घर पहुंची और यह बात अपने स्वजन को बताई। स्वजन किशोरी को लेकर मूंदी थाने पहुंचे और महिलाओं के खिलाफ शिकायत की। किशोरी की शिकायत पर मूंदी पुलिस ने दो नामजद महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।किशोरी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि मैं कक्षा आठवीं तक पढ़ी-लिखी हूं। मैं कल मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे अपनी सहेली के घर गांव में जा रही थी। पंचायत के पीछे भीलट बाबा के मंदिर के पास मुझे गांव की दो महिलाएं मिली और दोनों मुझे बोलीं कि तुम्हें एक व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाना है। हम तुम्हें बदले में दो लाख रुपये दिलवाएंगे।किशोरी ने पुलिस को बताया कि महिलाओं ने मुझे इस काम को करने के लिए दो लाख रुपये देने की बात कही और कहा कि एक लाख तुम्हारे और एक लाख हमारे। मैंने दोनों को उनकी बात मानने से इनकार किया तो कहने लगी तो तूने इस संबंध में किसी बताया तो हम तुझे जान से खत्म देंगे। फिर मैंने घर जाकर यह बात मेरी मां व मेरी बहन को बताई। किशोरी ने पुलिस से कहा कि दोनों महिलाएं मुझे परिचित है।
इसलिए मुझे लालच दे रही थी। मामले में मूंदी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मानपुर थाने में बुधवार को शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का प्रकरण दर्ज किया गया। महिला एसआई अल्का सिंह ने बताया कि युवती ने शिकायत करते हुए बताया कि युवक-युवती ग्राम बिचौली के रहने वाले थे। वह करीब पिछले दो सालों से संपर्क में थे। युवक ने युवती को शादी करने की बात कही थी इस पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। बाद में युवक शादी करने के लिए मना करने लगा।
बुधवार को युवती स्वजन के साथ थाने पहुंची और युवक पर प्रकरण दर्ज कराया। मानपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।