
मुंबई। महाराष्ट्र संभावना हो या कयास राजनीति में सबकी गुंजाइश रहती है। कुछ भी असंभव नहीं है। महाराष्ट्र की राजनीति अपने रंगमंच पर इसी तरह के इंद्रधुनषी रंग बिखेर रही है। अपने चाचा से अलग जाकर एनडीए से जुडऩे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले अजित पवार हर दिन मजबूत हो रहे हैं। प्रतिक्रिया न देकर और आए दिन भतीजे की तीन दिन लगातार भेंट के बाद शरद पवार झटका झेलकर अपना कद बनाए हुए हैं। कांग्रेस खामोश है। उप मुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी सेना (संजय राउत और अन्य) संतुष्ट नजर आ रहे हैं। घटनाक्रमों में दिलचस्प है कि राजनीति का खेल भाजपा के रणनीतिकारों को भी अच्छा लग रहा है।