
कोरबा। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 12 स्थित मुडापार तालाब इन दिनों नशाखोरी का अड्डा बना हुआ है शाम होते ही नशेडिय़ों की टोली यहां पहुंचती है और तालाब के चारों ओर अलग-अलग स्थान पर महफिल लगाकर नशा का सेवन करती है। इनमें युवा वर्ग कुछ ज्यादा ही होता है, जिन्हें चिलम में गांजा का कश लगाते और महफिल जमाकर शराब का सेवन करते हुए खुलेआम देखा जा सकता है। यहां पर नशेडिय़ों का जमावड़ा देर रात तक होने की जानकारी आसपास के लोगों ने दी है। मुड़पार तालाब में नशाखोरी के कारण संभ्रांत महिलाओं का आना-जाना दूभर हो गया है। नशेड़ी उनके खिलाफ अश्लील फबतिया कसते हैं। कोरोना कालखंड के समय भी इसी प्रकार नशाखोरी करने वालों का यहां पर जमावड़ा लगा रहता था। जिस पर मानिकपुर पुलिस और कोतवाली के जवानों ने तालाब क्षेत्र के आसपास अगस्त करते हुए शराबखोरी करने वालों को खदेड़ा था और कई मौकों पर उन्हें सबक सिखाया था। पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग के कारण इस तालाब में नशाखोरी काफी कम हो गई थी और एक तरह से इस पर विराम लगा हुआ था। लेकिन समय के साथ एक बार फिर से यहां पर पुरानी गतिविधियां शुरू हो गई है और इसके कारण इलाके में वातावरण दूषित हो रहा है।