कोरबा। शराबखोरों ने आम रास्तों के साथ-साथ विद्या मंदिरों को भी किसी लायक नहीं छोड़ा। अपना शौक पूरा करने के लिए वे सुरक्षित जगह तलाश रहे हैं। वार्ड क्रमांक 26 स्थित मुड़ापार के सरकार प्रायमरी-मिडिल स्कूल के बरामदे को शराबखोरों ने गंदा करना जारी रखा है। हर सुबह यहां शराब की बोतलों, डिस्पोजल से लेकर कई सामान मिलते हैं इससे स्टाफ और छात्र परेशान हैं। बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से इस तरह की हरकतें यहां जारी है। सुरक्षा के तौर पर शिक्षा विभाग ने मुख्य द्वार पर गेट लगाया है जो रात को बंद रहता है। पूरे हिस्से में बाउंड्रीवाल औसत ऊंचाई के साथ उपलब्ध है। जबकि आधार पंजीयन केंद्र की तरफ की दीवार की ऊंचाई कम है और इसके एक हिस्से को शराबखोरों ने तोड़ दिया है। बताया गया कि रात्रि में 20-25 की संख्या में शराबखोरों के अलावा दूसरे प्रकार का नशा करने वाले यहां पहुंचते हैं। उनकी हरकतों के कारण यहां की स्थिति विचित्र हो गई है और परिसर की मर्यादा पर भी असर पड़ रहा है।