
कोरबा। बच्चों के पालन करने के बजाय अपनी कमाई शराब में उड़ाने वाले पति ने इसलिए खुदकुशी कर ली कि उसकी पत्नी ने उसे शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए। कोरबा कोतवाली के समीप बसे मोती सागर पारा नामक बस्ती में अशोक यादव निवास करता था. कल उसने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं मिलने पर अशोक ने खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि अशोक यादव की 15 वर्षीय पुत्री ने भी पिछले वर्ष इसी माह में आत्महत्या कर लिया था। बहरहाल जालिम शराब ने एक बार फिर हंसते खेलते एक परिवार को कष्टमय जीवन व्यतीत करने के लिए विवश कर दिया है।