कोरबा। बालकोनगर रोड स्थित सरकारी शराब दुकान के पास एक व्यक्ति मृत स्थिति में मिला। उसकी पहुंचान कर ली गई है। शुरुआती जांच में जानकारी मिली कि शराब की अधिक मात्रा का सेवन करने से उसकी मौत हुई है। सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम करने के साथ मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पथर्रीपारा बालको मार्ग स्थित शराब दुकान के पास आसपास के लोगों ने एक व्यक्ति को बेसुध स्थिति में आज सुबह देखा। उसे हिलाने-डुलाने पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं हुई। जल्द ही खबर आसपास में फैल गई और मौके पर लोग आ जुटे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मृत व्यक्ति की पहचान शैलेंद्र श्रीवास उम्र 32 के रूप में की। सिविल लाइन थाना प्रभारी नितीन उपाध्याय ने बताया कि मृतक पास की बस्ती का निवासी था। उसके बारे में बताया गया कि वह शराब पीने का आदी था। माना जा रहा है कि बारिश के मौसम में ज्यादा शराब पीने के बाद अचेत होने से वह यहां उठ नहीं सका। सामान्य रूप से मौत का कारण इसे ही माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो सकेगा कि उसकी मौत आखिर किन कारणों से हुई।