जांजगीर-चांपा। बम्हनीडीह में ढाबा का शटर खुलवाकर 5 युवकों ने ढाबा संचालक से शराब के लिए पैसे की मांग की। पैसा नहीं मिलने पर पांचो ने मिलकर ढाबा संचालक की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
इस संबंध में बम्हनीडीह पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुभम दीवान, प्रीतम महंत, कौशल श्रीवास, दिनेश डडसेना उर्फ किरी और अशोक निषाद उर्फ छोटू 26 दिसंबर की रात अश्वनी जायसवाल व सत्येन्द्र चैहान के ढाबा के पास पहुंचे। ढाबा का शटर खोलवाकर सभी अंदर घुसे और खाना मांगते हुए गाली गलौच करने लगे।
शराब पीने के लिए पैसे भी मांगने लगे। पैसे नहीं मिलने पर अश्वनी जायसवाल और सत्येन्द्र चैहान के साथ मारपीट कर सभी वहां से भाग निकले। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना बम्हनीडीह में धारा 119(1), 296, 351 (3), 115 (2), 191(2) 191(3) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने एक एक कर सभी आरोपियों को चंद घंटे के अंदर ही पकड़ लिया। आरोपीयो को गिरफ्तार कर 27 दिसंबर को कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।