
बाराद्वार। अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस टीम बनाकर विभिन्न स्थानों पर छापे मार रही है। शुक्रवार को टीम ने अलग-अलग छापे मार कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि सकरेली, मुक्ताराजा में लंबे से अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना पर शुक्रवार को टीम ने छापा मारा और कोचिया सकरेली निवासी सोन बाई कुर्रे, माखन लाल बंजारे, रामसिंह जांगड़े, अजय कुमार जोशी, और मानकुवर को गिरफ्तार किया। उनके पास से शराब की जब्ती बनाने के साथ लगभग 200 बोरी लहान (पास) नष्ट किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड में लेकर जेल भेज दिया गया है।