कोरबा। शहर के दो आदतन गुंडा बदमाशों पर विशेष अभियान के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 110 गुंडा एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उनका प्रकरण विचारण के लिए न्यायालय भेज दिया। वहीं 11 वाहनों पर मोव्ही एक्ट की भी कार्रवाई की गई है।
विशेष अभियान के दौरान सिटी कोतवाली टीआई रूपक शर्मा के मार्गदर्शन में गुंडा बदमाशों का रिकार्ड खंगालते हुए एएसआई अजय सिंह ठाकुर, आर.सुनील राजपूत, चंद्रकांत गुप्ता एवं श्याम सिदार ने मोतीसागर पारा निवासी आदतन बदमास गोविंदा सागर उम्र 39 पिता रतनलाल सागर तथा संजय नगर निवासी बदमाश शुभम खत्री उम्र 22 पिता स्व. अनिल खत्री के द्वारा डेढ़ वर्ष के अंदर आधा दर्जन से अपराधि वारदातों के किये जाने पर उनके विरूद्ध धारा 110 के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों आरोपियों के विरूद्ध उपरोक्त प्रकरण तैयार कर उसे आज विचारण के लिए कोरबा न्यायालय भेजा जा रहा है।
इसी तारतम्य में एसपी के आदेशानुसार दुपहिया एवं चारपहिया तथा अन्य वाहनों में रूपए, जेवरात, कपड़े व अन्य सामाग्री चुनाव को प्रभावित करने वाली शहर के किसी बस्ती या इलाके में पहुंचायी न जाए, इस पर रोकथाम लगाने के लिए चौक चौराहों में वाहनों की चेकिंग करायी जा रही है। इसी कड़ी में सुनालिया चौक पर उपरोक्त कोतवाली स्टाप द्वारा छोटे-बड़े 11 वाहनों को पकड़ कर मोव्ही एक्ट के तहत उनसे 3900 रूपए जुर्माना वूसल किया गया।