सक्ती। शहर के वार्ड नंबर 3 राजापारा में देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकान शासन के द्वारा सक्ती जिले के हृदय स्थल में संचालित की जा रही है एवं अवैध रूप से खुले जगह पर चकना दुकान का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। पास में ही सब्जी मार्केट भी है। इससे किसानों एवं आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां पर शराबियों की भीड़ लगी रहती है। आए दिन शाराबी नशे में गाली गलौच करते रहते है। इसके बावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। बड़ी बात यह है जिले के हृदय स्थल पर मदिरा की दुकान है, इसका आक्रोश वार्ड के निवासियों पर देखा जा सकता है
आने वाले समय में वार्डवासी कोई बड़ा आंदोलन कर सकते है। उससे पहले ही शासन को यह संज्ञान में लेना चाहिए। शहरवासियों ने खुलेआम बिक रहे मटन मार्केट, मछली मार्केट, चखने की दुकान, शराब की दुकान को दूसरी जगह पर स्थानांतरण करने की मांग की है।