चांपा। अंमदि इंडिया के बैनर तले स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सुबह 9 बजे रामबांधेश्वर धाम सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर चांपा में डीडी ग्रुप के डायरेक्टर दीपक दुबे ने तिरंगा फहराया। शाम को देश भक्ति गीतों पर आधारित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर में शाम को श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ का आयोजन हुआ। भक्तों ने हनुमानजी की पूजा अर्चना के बाद देश भक्ति गीतों का आनंद लिया। शहीद वीरों जवानों की याद में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में रामबांधेश्वर धाम सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर चांपा में भोग प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में चांपा सहित सिवनी, कुरदा, लछनपुर व आसपास के स्थानीय कलाकारों ने देश भक्ति गीत गए।