
जांजगीर। जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम सुकली में मेन रोड़ आरा मिल के पास शहीद श्रवण सिंह राठौड़ की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण आज 17 सितम्बर दिन रविवार को शाम 4 बजे डॉ. चरणदास महंत अध्यक्ष छ.ग. विधानसभा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश्री महंत रामसुंदर दास अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छग,विशिष्ट अतिथि नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष छग विधानसभा, सनत राठौर प्रदेशाध्यक्ष क्षत्रिय राठौर समाज छग, मोतीलाल देवांगन पूर्व विधायक जांजगीर-चांपा, श्रीमती शेषराज हरवंश सदस्य छग रोजगार गारंटी परिषद,श्रीमती कुसुम कमल साव सभापति जिला पंचायत एवम् पूर्व सूबेदार जवाहर यादव अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक संघ जांजगीर की उपस्थिति में संपन्न होगा।इस अवसर पर शाहिद श्रवण सिंह के पिता जयचंद्र सिंह राठौड़ एवम् सरपंच भोजराम करियारे ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शहीद श्री राठौड़ को श्रद्धासुमन अर्पित करने का अनुरोध किए हैं।