लखनऊ। शाइन सिटी संचालकों की जब्त संपत्तियों को नीलाम कराने से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) निवेशकों के दावों का सत्यापन कराने में जुटा है। निवेशकों ने अब तक सवा दो सौ करोड़ रुपये के दावे पेश किए हैं। निवेशक अपनी डूबी रकम हासिल करने के लिए 15 फरवरी तक शिकायत कर सकते हैं। कोर्ट ने पूर्व में निवेशकों को दावे पेश करने के लिए एक माह का समय दिया था। ईडी अधिकारियों के अनुसार, कुछ निवेशकों ने कोर्ट में अर्जी देकर दावे पेश करने के लिए और समय दिये जाने की मांग की थी। कोर्ट ने दो माह का समय बढ़ा दिया है। अब निवेशक 15 फरवरी तक शिकायत कर सकते हैं। अब तक 1,800 से अधिक निवेशक अपने दावे प्रस्तुत कर चुके हैं। ईडी विभिन्न बैंकों के माध्यम से 600 से अधिक दावों का सत्यापन करा चुका है। ईडी ने शाइन सिटी संचालकों व उनके सहयोगियों की लगभग 264 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुका है। ईडी प्रदेश में पहली बार जब्त संपत्तियों को नीलाम कराकर निवेशकों को उनकी डूबी रकम दिलाने की कार्यवाही कर रहा है।