यूपी। लखनऊ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां आरोप है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र एक शादी में बिना बुलाए दावत में पहुंचे और रोके जाने पर बारातियों से मारपीट की और बम और गोली से हमला भी किया. जानकारी के अनुसार, रामाधीन मैरिज हॉल में आयोजित एक शादी समारोह में कुछ छात्र फ्री में खाना खाने पहुंचे थे. जब बारातियों ने उन्हें पहचाना, तो उन्होंने छात्रों को पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद आरोप है छात्रों ने बम और गोली भी चलाई.
जानकारी के अनुसार, बारात में जब कुछ लोगों ने छात्रों को न पहचानने की बात कही और उन्हें खाने से रोकने की कोशिश की तो छात्रों ने उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि थोड़ी देर बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों ने मौके पर पहुंचकर बारातियों के साथ मारपीट की. घटना इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. हसनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामला शांत करवाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बारातियों का आरोप है कि कई छात्र फ़्री में खाना खाने पहुंचे थे इस दौरान मना करने पर लड़ाई शुरू कर दी जिसके बाद कई छात्रों ने बम और गोली भी चलाई.
एसीपी नॉर्थ जोन नेहा त्रिपाठी के मुताबिक़ यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र खाना खाने बारात में आ गए थे जिसके बाद बारातियों से विवाद हो गया इस दौरान आपस में मारपीट हुई. हालांकि मामले को सुलझा दिया गया है और आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि छात्रों ने कई राउंड बम बरसाए हैं. आरोप है कि बारातियों के साथ खूब मारपीट की गई है. मौके पर भीड़ को भी देखा जा सकता है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.