रायपुर: अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्रीगणेश जी की मूर्तियों का श्रदापूर्वक विसर्जन करने महादेव घाट में कुंड परिसर में भक्तो का मेला सुबह से लगा रहा। श्रीगणेश की मूर्तियों को घाट के किनारे पूजा आरती के बाद क्रेन एवम रोलिंग मशीन की सहायता से कुंड में विसर्जित किया जा रहा हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम छः बजे तक करीब 4500 छोटी मूर्तियों और 360 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया जा चुका है।