4 दिसंबर तक कराना होगा पंजीयन
कोरबा। सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे संगठन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने अपने सरोकारों का प्रदर्शन करते हुए ऐसे लोगों की सुध ली है जो किसी न किसी कारण से शारीरिक विकृति या कमी के शिकार हैं। उन्हें कृत्रिम अंग देने के लिए कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 दिन का शिविर लगाया जा रहा है। संबंधितों को यहां निशुल्क कृत्रिम अंग दिए जाएंगे। ऐसे लोगों को लाभ लेने के लिए 4 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से अपने आधार कार्ड के साथ पंजीयन कराना होगा।
संगठन के अखिल भारतीय सहायक मंत्री पीयूष अग्रवाल ने बताया कि श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से यह शिवीर मारवाड़ी युवा मंच की शाखा कटघोरा, जमींपाली और नवचेतना शाखा कटघोरा के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है। हरिद्वार लाल और प्रभावती देवी गर्ग की स्मृति में शिविर को समर्पित किया गया है। निशुल्क कृत्रिम अंग और प्रत्यारोपण शिविर 5, 6 और 7 दिसंबर को आयोजित हो रहा है जिसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। सभी क्षेत्र के लोग इस शिविर का लाभ लेने की पात्रता रखेंगे। बताया गया कि शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को कृत्रिम हाथ, पैर, कैलिपर्स, वैशाखी और कान से संबंधित मशीन दी जाएगी। पंजीयन के अगले दिवस यानी 5 दिसंबर को इस मामले में संबंधित लोगों को दी जाने वाली सुविधा के लिए नाप जोक का काम होगा। और अगले दो दिवस में प्रत्यारोपण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
पीयूष अग्रवाल ने बताया कि दुर्घटना अथवा अन्य कारण से जिन मामलों में लोगों के सामने समस्याएं हैं और वे अपनी कार्य क्षमता का बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, उनके हित में हमने इस प्रकार की कोशिश करना तय किया है। मानवता के प्रति हमने अपनी प्राथमिकता सुनिश्चित किए हैं और लगातार इस प्रकार के कार्य विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहे हैं। आयोजन को लेकर अक्षत अग्रवाल, संजय मित्तल, पारस अग्रवाल, अमन गोयल और अरुण केडिया व उनके सहयोगी तैयारी में लगे हुए है। आयोजकों को कुछ और संगठनों से जुड़े लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।