
हसौद । ग्राम पंचायत पेंड्री निवासी गणेश महंत के घर में गुरूवार की अलसुबह अचानक आग लग गई। इसके बाद घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद मौके पर थोडी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। आग की ऊंची ऊंची लपटें उठता देख लोग अपनी जान बचाकर इधर – उधर भागने लगे। शार्ट सर्किट से घर में लगी आग से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेंड्री निवासी गणेश महंत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहता है। बुधवार की रात पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो रहा था। गुरुवार की सुबह 5 बजे के आसपास कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई, आग की ऊंची – ऊंची लपटें और धुएं का गुबार देख घर से बाहर की ओर भागे। उनका शोर – शराबा सुनकर मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई। बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि मोहल्ले वालों के पानी डालने के बावजूद भी नहीं बुझ सकी।
कुछ ही देर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीडि़त गणेश महंत ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। साथ ही प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। गणेश महंत ने बताया कि उसका मकान कच्ची मिट्टी का था। आग में उसका पूरा मकान जल गया जिससे उसे लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन दिया है मगर अभी तक वह स्वीकृत नहीं हुआ है।