कोरिया बैकुंठपुर। गत दिवस जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के शासकीय प्राथमिक शाला चेर में शाला प्रवेश उत्सव तथा न्योता भोजन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता रहे। तथा विशिष्ट अतिथि संकुल प्राचार्य अभय शर्मा तथा लायंस नायक डॉ महेश मिश्रा एवम पार्षद श्रीमती बाबी रहे। मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता द्वारा नव प्रवेशी विद्यार्थियों को टिका चन्दन लगाकर पुस्तक तथा गडवेश वितरण किया गया तथा उनके द्वारा उत्साह वर्धक मार्ग दर्शन दिया गया। शाला में पूर्व एल्डरमैन रामायण के सौजन्य से न्योता भोजन का आयोजन किया गया जिसके लिए शाला परिवार की ओर से आभार प्रकट किया गया। शाला प्रवेश उत्सव के साथ ही संकुल सन्मवयक एजाज अहमद सिद्दीकी के अपने पद से सेवा निवृत्त होने पर संकुल स्तरीय विदाई समारोह रखा गया जिसमें संकुल से अली अहमद, फुलेश्वरी देवी भगत , जमशेद , रामसजीवन साहू, श्रीमती कीर्ति सोनी,श्रीमती पूनम पांडेय, सुदीप चौबे,शशि भूषण पांडेय, रवि बैगा, अशोक कुर्रे, शौरभ साहू, राशिद रसीद , श्रीमती अंजना साय उपस्थित रहे और कार्यक्रम सफल बनाने में सभी सहभागिता सराहनीय रही।