हसौद । शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमनी में 18 अक्टूबर शुक्रवार को मेगा पीटीएम बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य रूप से शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र हसौद विश्वनाथ प्रताप टंडन व शाला के प्रभारी प्रधान पाठक जगजीवन प्रसाद जांगड़े सहित विद्यालय के सभी शिक्षक तथा पालकगण उपस्थित हुए । नवाचारी शिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े ने बताया कि इस पीटीएम का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा पालकों व शिक्षकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना साथ ही पालकों को बच्चों की गतिविधियों से अवगत कराना था। सीएसी विश्वनाथ प्रताप टंडन द्वारा बैठक की रूपरेखा को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के विकास हेतु पालकों को सजग रहना होगा शिक्षकों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। शिक्षक हेरोद कुमार भारद्वाज द्वारा सभी कक्षाओं के विषय को तिमाही परीक्षा का परीक्षा परिणाम पालकों को बताया गया साथ ही उत्तर पुस्तिका भी बतलाया गया जिससे सभी पालक में काफी उत्साह व रुचि देखने को मिला। सभी अपने – अपने बच्चों के प्राप्तांक देखकर प्रफुल्लित हुए तथा कमजोर छात्र को और अच्छे से मेहनत करने के लिए कहा गया।