कोरबा । शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती आरती विकास अग्रवाल ने समिति के सदस्यों का ऐलान कर दिया है। उनके द्वारा घोषित सदस्यों में उपाध्यक्ष के रूप में कलेक्टर एवं सचिव के रूप में प्राचार्य (डॉ. राजेन्द्र सिंह) पदेन रहते हैं। विधायक प्रतिनिधि के रूप में संजय मानिकपुरी, सांसद प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती शोभना परसाईं अपनी जिम्मेदारी का जहां निर्वहन करेंगे, वहीं दो अभिभावक सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। अन्य सदस्यों में सामाजिक कार्यकर्ता धन कुमारी गर्ग, कुमारी रेखा सांडिय़ा, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती हेमा साहू, श्रीमती संध्या पांडेय, डॉ. ए.पी. सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह, श्रीमती कोमल आशीष, युवराज चंद्रा, राजेन्द्र साहू, श्रीमती लता नायक, राजेश साहू, कुमारी रेखा श्रीवास एवं श्रीमती स्वाति कश्यप को सदस्य मनोनित किया है। श्रीमती आरती विकास अग्रवाल ने यह मनोनय कोरबा विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन की अनुशंसा पर किया गया है। जिसमें सभी जाति वर्ग एवं कार्यक्षेत्र को ध्यान में रखकर मनोनय किया गया है। श्रीमती आरती विकास अग्रवाल ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि टीम भावना के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और जिले में ही नहीं, बल्कि प्रदेश में एक आदर्श महाविद्यालय के रूप में शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में संसाधन जुटाने के लिए आवश्यक प्रयास करते रहें और अपना मार्गदर्शन भी देते रहें, ताकि छात्राओं को सरल, सुलभ और स्वस्थ वातावरण में सर्वोत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध होने के साथ-साथ शैक्षणिकेत्तर गतिविधियों ने भी विद्यालय का नाम रोशन हो।