
कोरबा। ग्रामीण अंचल में आधुनिक संस्कार युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने को कृत संकल्पित आर्यन पब्लिक स्कूल हरदी बाजार में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर सनातन संघर्ष समिति के जिला संयोजक श्री अजय कुमार दुबे विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि शिक्षक किसी राष्ट्र के भविष्य के निर्माता होते हैं।उनका राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की प्राचार्य श्रीमती मंजू अजय दुबे, श्रीमती अतोशी बनर्जी, श्रीमती चंद्रकला राठौर श्रीमती यशोदा पाटले श्रीमती सुनीता शुक्ला श्रीमती गोदावरी देवांगन, श्रीमती कामिनी कु संभावी जायसवाल कु सत्या,कु सरस्वती,कु अल्का आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जबकि कार्यक्रम का संचालन श्री स्वागत कुमार नायक एवं छात्राएं कु भूमिका व कु पायस ने किया।