कोरिया बैकुंठपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारा के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को श्रीफल, डायरी, एवं पेन देकर श्रीमती रेखा यादव संकुल प्राचार्य द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें श्रीमती नीतु कुशवाहा, माध्यमिक विद्यालय सारा, सुश्री श्वेता तिवारी माध्यमिक विद्यालय गदबदी, नीतीशकुमार साहू माध्यमिक विद्यालय रटंगा, राजेश कुमार शर्मा प्राथमिक शाला रटंगा, राजेश कुमार सिंह प्राथमिक शाला गदबदी, खगेश कुमार पैकरा प्राथमिक शाला कंटहिया पारा, श्रीमती बरखा नेताम प्राथमिक शाला कंटहिया पारा शोयब इमाम ,प्राथमिक शाला ढोढ़ी बहरा, दिनेश कुमार नायक प्राथमिक शाला सारा ,श्रीमती सुशीला मिंज कन्या आश्रम सारा, सुश्री मीना साहू प्राथमिक शाला जलिया डांड, मरकुश बेलसाजर प्राथमिक शाला बंगाली पारा, अग्रज खरे प्राथमिक शाला डोंगरी पारा को सम्मानित किया गया। संकुल के संकुल शैक्षिक समन्वयक अशोक लोधी ,सुखलाल राजवाड़े एवं संकुल के अन्य विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे ।