
कोरिया बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से कुछ दूरी पर विकासखंड के प्राथमिक शाला डकईपारा स्कूल में 11 से विद्यालय परिवार के द्वारा बाल मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बाल मेला में कोरिया की कलेक्टर चंदन त्रिपाठी मैडम जिला पंचायत सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी सहित जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि व अभिभावक आमंत्रित किए गए हैं।
विद्यालय में आयोजित हो रहे बाल मेला में बच्चों की प्रतिभा,उनकी रुचि का एक अद्भुत दर्शन देखने को मिलेगा द्य यह विद्यालय नवाचार,पठन-पाठन के लिए नित नए प्रयोग, जीवनो प्रयोगी गतिविधियां, खेलकूद, अनुशासित जीवन पद्धति, योग व्यायाम,पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में शिक्षण और अभ्यास के लिए जिले में अपनी अलग पहचान बन चुका है। विद्यालय की शिक्षिका अपर्णा मिश्रा को इस वर्ष राज्यपाल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। विद्यालय के बच्चों ने अपने हाथों से ही बाल मेला का आमंत्रण पत्र बनाया है जो देखना बहुत है । विद्यालय की शिक्षिका अपर्णा मिश्रा ने बाल मेला आयोजन का उद्देश्य बच्चों के अंदर सर्वांगीण प्रतिभा के विकास,उनमें उत्साह संचार करना बताया।