
सामाजिक क्षेत्र में हो रहे विशेष प्रयास : राजेन्द्र
कोरबा। अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सामाजिक शैक्षणिक से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में गंभीर कार्य करने को सक्रिय है। इसके माध्यम से व्यापक संदेश देने की कोशिश की जा रही है। लंबित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए तेजी से काम चल रहा है।
राजेंद्र अग्रवाल तरुण छत्तीसगढ़ को जानकारी देते हुए बताया कि समाज की ओर से संचालित अग्रसेन गर्ल्स कॉलेज में पहली बार रोजगार के अवसर को लेकर कदम बढ़ाए गए हैं ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ मिले। 19 जून को कॉलेज परिसर में हम कैंपस सिलेक्शन आयोजित कर रहे हैं। इसमें कई कंपनियां आमंत्रित की गई है। योग्यता के आधार पर काफी छात्राएं इससे लाभान्वित होंगी, ऐसी आशा है। शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक और परिणाममूलक प्रभाव नजर आए, इसके लिए कई काम किए जा रहे हैं। अग्रसेन विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के साथ-साथ विद्यार्थियों को सुविधा देने के लिए नवीन अधोसंरचना पर भी काम किया जा रहा है।
अग्रवाल सभा का नेतृत्व कर रहे राजेंद्र ने बताया कि समाज की ओर से दो स्थानों पर गौशाला का संचालन किया जा रहा है। कनबेरी में लगभग 35 लख रुपए की लागत से गोपाल मंदिर तैयार किया जा रहा है जिसका 70प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यहां पर वृद्ध, बीमार और दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को रखा गया है जिनकी सेवा का कार्य जारी है। गोवंश को बेहतर आहार प्राप्त हो इस इरादे से हमने 3 एकड़ क्षेत्र में मक्का और घास की नई वैरायटी लगाई है। इसके माध्यम से हर समय पशुओं को उनकी जरूरत की पूर्ति की जानी संभव हो सकेगी।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ने चर्चा के दौरान बताया कि माधवी देवी सामाजिक भवन निर्माण का कार्य हमारी एक इकाई के द्वारा किया जा रहा है। क्योंकि यह एक वृहद परियोजना है और इसके माध्यम से बड़ी आवश्यकताओं को पूरा करना है, इसलिए हमने शासन स्तर पर अनुदान के लिए पहल की है। हमें पूरी आशा है कि संभवत: इस महीने यह कार्य पूरा हो जाएगा।