
चिरमिरी। केन्द्रीय विद्यालय चिरमिरी में बुधवार को निरीक्षण के लिए तीन सदस्यीय टीम पहूँची थी, जिसमे केंद्रीय विद्यालय संगठन, रायपुर संभाग के सहायक आयुक्त रवीन्द कुमार के निर्देशन में त्रिसदस्यीय दल में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से आए प्राचार्य खुशाल कुमार चंद्रा, के.वि. जांजगीर, संजय कंसल, के.वि. महासमुंद, मनोज कुमार, के.वि. राजनांदगांव मौजूद थे। निरीक्षण की शुरुवाती दौर में विद्यालय की स्काउट-गाइड कलर पार्टी के साथ सहायक आयुक्त समेत निरीक्षण दल के सदस्य प्रार्थना सभा में पहुँचे। विद्यालय के प्राचार्य एन.के सिन्हा ने सहायक आयुक्त समेत निरीक्षण दल के सभी सदस्यों के स्वागत के साथ विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में वार्षिक खेलोत्सव, परीक्षा परिणाम, सास्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य उपलब्धियों को अवगत कराया। इसके उपरांत बच्चों द्वारा प्रार्थना, स्वागत गीत, समूह गीत एवं भारत की विविधता में एकता को दर्शाती सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। सहायक आयुक्त श्री रवीन्द कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा की शिक्षा जीवन का आधार है, बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन दिशाहीन है। उन्होंने बच्चों को अपनी क्षमताओं को पहचानने और हर दिन कुछ नया करने की सीख दी साथ ही उन्होंने बोर्ड के विद्यार्थियों से विशेष सत्र में परीक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और उन्हें तनावमुक्त रहकर अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर स्कूल के बच्चों को तमाम तरह की जानकरी दी। इसके पश्चात सहायक आयुक्त सह प्राचार्यों द्वारा विद्यालय की दिनभर की शैक्षिक और सह शैक्षिक गतिविधियों का गहनता से निरीक्षण किया साथ ही टीम ने स्कूल की सभी कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और अन्य सुविधाओं का दौरा किया। निरीक्षण के अंत में सहायक आयुक्त समेत दल के सदस्यों एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमे सहायक आयुक्त सह प्राचार्यों के द्वारा विद्यालय में संचालित गतिविधियों की सराहना की एवं विद्यालय के बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ठ परिणाम एवं डिजिटल इनिसिएटिव की सराहना की एवं विद्यालय के विद्यार्थी अनुरूप शैक्षिक वातावरण को बनाए रखने हेतु प्रेरित किया इसके साथ ही विद्यालय के उतरोत्तर प्रगति के लिए कुछ क्षेत्रों में और भी बेहतर करने के लिए अपना मार्गदर्शन एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।