
अकलतरा। विकासखंड के शिक्षक नई-नई गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं। विनोबा एप इन गतिविधियों को साझा करने का एक बहुत ही अच्छा मंच है। निरंतर सक्रिय रहने वाले शिक्षकों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी व जिला विनोबा टीम द्वारा पोस्ट ऑफ मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विनोबा टीम के सदस्यों द्वारा एप के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को सक्रिय सहभागिता के लिए शुभकामनाएं दीं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी रत्नमाला सिंह की उपस्थिति में विद्यार्थियों की शैक्षिक गुणवत्ता, प्रयास व सुधार पर बैठक भी आयोजित हुई। बैठक में जिला विनोबा टीम के प्रभारी अजहर शेख, सह प्रभारी भूपेंद्र चंदा टीम के सदस्य पार्थ, रोशन, आकांक्षा व इसथा ने भाग लिया। बैठक में विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर, उनकी गुणवत्ता को बढ़ाने के प्रयासों और सुधार की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धियों को मजबूत करना और उनकी कमजोरियों को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाना था। टीम ने विद्यालयों में किए गए निरीक्षणों और विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों और सुधार की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।
रत्नमाला सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सभी शिक्षकों और अधिकारियों को समर्पण के साथ काम करने की आवश्यकता है। विनोबा टीम के प्रभारी अजहर शेख और उनकी टीम ने इस दिशा में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए और शिक्षकों के साथ सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में निकिता सिंह चंदेल, रूपेश कुमार सिंह, रश्मि दुबे, अलकीन खान, बबिता कुर्रे, रजनी पांडेय, उमाशंकर निर्मलकर व शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।