
कोरबा। कोरबा जिले के विकासखंड पाली के शासकीय प्राथमिक शाला हरणमुड़ी मोहल्ला नाकापारा के बच्चे आज पाली विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने शाला में पदस्थ एक शिक्षिका पर मनमर्जी करने, दुर्व्यवहार करने और स्कूल के आसपास के घर वालों को लड़ाने का काम करने का आरोप लगाते हुए उसे तत्काल संस्था से अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग रखी।ग्राम पंचायत हरणमुड़ी के कुछ जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों के साथ पहुंचे बच्चों ने शाला में पदस्थ एक शिक्षिका सीमा अग्रवाल पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। उन्होंने पाली विकासखंड शिक्षा अधिकारी को बताया कि शिक्षिका सही ढंग से पढ़ाती नही है ,बल्कि आसपास घरों के ग्रामीणों को लड़वाने का काम करती है। बच्चों ने यह भी बताया कि शिक्षिका का स्कूल में आने और जाने का समय निर्धारित नहीं है। बच्चों से गलत व्यवहार करना, शालेय कार्यों छोडक़र अन्य कार्यों में संलग्न करना आदि जैसे कई अन्य आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वे इस शिक्षिका से त्रस्त आ चुके हैं, इनको तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।