जांजगीर। ढाबा में बैठकर पीआईएल का कर्मचारी अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। उसी बीच उसका हथनेवरा में रहने वाले युवक से झगड़ा हो गया तो युवक ने प्लांटकर्मी के गले पास धारदार चीज से प्रहार कर वहां से भाग निकला, इधर वारदात के बाद पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश के थाना पनियार देवीपुर निवासी रविशंकर दुबे चांपा के पीआईएल के शिफ्ट इंचार्ज हैं। वह बुधवार की रात लगभग 8 बजे प्लांट के गेट के बाहर सेठाइन ढाबा खाना लेकर पहुंचा। वह ढाबा में बैठकर अपने दोस्त के आने का इंतजार कर रहा था। उसी बीच उसका हथनेवरा निवासी महेंद्र कुमार पटेल से झगड़ा हो गया। बात मारपीट तक जा पहुंची, इसी बीच महेंद्र ने रविशंकर को जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी जेब से एक धारदार नुकीली वस्तु निकाली और रविशंकर के गले पर प्रहार कर दिया। प्लांट के कर्मचारी के साथ मारपीट होता देखा प्लांटकर्मी वहां पहुंचे और बीच बचाव किया। इधर, धारदार चीज के प्रहार लगने से उसके गले के पास खून निकलने लगा तो प्लांट के कर्मचारी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज कराया। वारदात के बाद रविशंकर चांपा थाना पहुंचा और उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। बहरहाल पुलिस ने मामले में आरोपी युवक महेंद्र पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है।