शिवपुरी, 2२ दिसम्बर ।
मध्यप्रदेश में इन दिनो कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जला रहे हैं, लेकिन शिवपुरी जिले के बैराड़ में सर्दी से बचने के लिए आग जलाकर सोना महंगा पड़ गया। यहां रात को ठंड से बचने के लिए लोग आग जलाकर सोए थे, लेकिन अनहोनी घट गई। जलने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक बंजारा समुदाय के हैं। बैराड़ में बीती रात सोते समय तीन लोग जिंदा जल गए।
रात को सर्दी के चलते तीनों अलाव जलाकर सोये थे। अलाव से आग झोपड़ी में फैल गई और इसमें सो रहे तीनों लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।