शिवरीनारायण। धर्म एवं आध्यात्मिक की पावन धरा श्री शिवरीनारायण मठ में संगीतमय श्री राम कथा एवं भव्य संत सम्मेलन का आयोजन होगा?। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री शिवरीनारायण मठ में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी संगीतमय श्री राम कथा एवं भव्य संत सम्मेलन का आयोजन दिनांक 28 नवंबर से 6 दिसंबर 2024 तक होगा। मठ मंदिर प्रशासन के द्वारा इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। मठ मंदिर के प्रांगण में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है, यहां आने -जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर पार्किंग व्यवस्था भी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शिवरीनारायण मठ में आयोजित होने वाले श्रीराम कथा में लोग राज्य भर के कोने-कोने से बड़ी संख्या में पहुंचकर महानदी के त्रिवेणी संगम में स्नान करके भगवान का दर्शन लाभ प्राप्त कर श्री राम कथा में पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। कथा का समय प्रत्येक वर्ष की तरह सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 तथा अपराह्न 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक निर्धारित की गई है। व्यास पीठ पर कथा वाचन के लिए श्रीमद् जगतगुरु रामानुजाचार्य, श्री स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज अयोध्या धाम से पधार कर विराजित होंगे।