बीते 14 वर्षो से हो रहा है आयोजन: आर्थिक एवं पारिवारिक स्थिति से कमजोर परिवार को हर संभव करते है मदद
चिरमिरी। मुहीब्बाने शाहे मदीना कमेटी की तरफ से सालाना सुन्नत के कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस 17 सितंबर 2023 को एनसीपीएच क्लब हल्दीबाड़ी चिरमिरी में रखा गया था जिसमें 43 बच्चों का सुन्नत डॉक्टर नूरइस्लाम मंडल और डॉक्टर नेमतुल्लाह अंसारी की देखरेख में बिहार से आये हुए खलीफा के द्वारा कराया गया।
जानकारी अनुसार मुहीब्बाने शाहे मदीना कमेटी पूरे संभाग में कौम के खिदमत के लिए जानी जाती है लिहाज़ा इस कमेटी की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। यह कमेटी विगत 14 सालों से लगातार मुस्लिम समाज के लिए काम करते आ रही है जिसमें सालाना सुन्नत(खतना), सालाना जलसा, इस्लामी क्विज कंपटीशन, और गरीब बच्चियों के निकाह करने में अपना अहम योगदान देते आई है। उसी कड़ी में ये प्रोग्राम कराया जो सफल रहा और स्थानीय लोगों के अलावा दूर दराज से आए हुए लोगों ने अपने बच्चों का सुन्नत कराया और सभी के खाने का इंतजाम भी किया गया था। उक्त कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में चिरमिरी इलाके के सभी मुस्लिम समाज के लोगों की उपस्थिति रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष ( सदर) शब्बीर आलम ने अपनी पूरी टीम जिसमें शेख नसरुद्दीन, मुहम्मद मुजीब,मुहम्मद नौशाद, मुहम्मद असरार,अनवर खान अशरफी,महताब अली, नवैद अहमद, अब्दुल शाहिद, कमाल देशमुख,अयाजुद्दीन सिद्दीकी,अच्छन अली नियाजी,अफरोज खान, परवेज, कौशद, कलीम खान, अहमद हुसैन, एवं सभी ओहदेदारों और स्थानीय लोगों का सक्रिय भागीदारी रही जिसके लिए कमेटी ने प्रोग्राम में शामिल सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।