रायपुर: जोन 3 के वार्ड 12 स्थित शुभ कदम शोरूम को निगम ने सील कर दिया है। निगम के अधिकारियों के अनुसार इसके मालिक हरीश कुमार जैन पर 4,81,926 रुपए का टैक्स बकाया है। इसी तरह से अतिउर रहमान कपड़ा मार्केट की दुकान पर भी 387816 रूपए का भुगतान नहीं किया है। यह दुकान भी सील की गई। रायपुर नगर निगम कमिश्नर ने राजस्व वसूली को लेकर समीक्षा बैठक ली थी। जिसमें बड़े बकायादार को नोटिस देकर बकाया वसूली अभियान चलाकर करने के निर्देश दिए थे। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 राजस्व वसूली करने का लक्ष्य बनाकर काम करने के निर्देश दिए है।