
रायपुर/दिल्ली । आज का दिन पूरे देश के लिए बेहद अहम है। अगले पांच सालों के लिए देश की सत्ता पर कौन काबिज होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा। इस बार बीजेपी का सामना इंडिया गठबंधन से हैं। ऐसे में मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। इसी के साथ काउंटिंग शुरू हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य में बीजेपी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी 26 सीट पर जीत हासिल की थी और पार्टी इस बार भी अपना यही प्रदर्शन दोहराने की कोशिश में है। लेकिन आप और कांग्रेस ने भी बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।अन्य राज्यों की तरह गुजरात लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं। यहां कुल 26 लोकसभा सीटें हैं। एक सीट यानि सूरत में पहले ही बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध जीत हासिल कर चुक हैं। ऐसे में आज बाकी 25 सीटों के नतीजे आने हैं। कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू होने वाली है और फिर धीरे-धीरे सभी सीटों पर स्थिति साफ होने लगेगी।
इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस राज्य में बीजेपी के खिलाफ एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने 24 और आम आदमी पार्टी ने 2 सीटों भरूच और भावनगर में उम्मीदवार उतारे थे। भरूच सीट से कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले दिवंगत नेता अहमद पटेल का खास जुड़ाव था। लेकिन इस बार समझौते के तहत यह सीट आप के पास चली गई है। ऐसे में अब आम आदमी पार्टी यहां कमाल दिखा पाती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी। इसके अलावा राजकोट और गांधीनगर भी यहां की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है जिस पर सबकी नजरें होंगी।