
विभिन्न क्षेत्रों में रहा मेला जैसा माहौल
कोरबा। निर्माण के देवता के रूप में पूजित भगवान विश्वकर्मा का प्राकट्य पर्व आज धूमधाम से मनाई गयी। औद्योगिक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजन किये गये। इस मौके पर शून्य दुर्घटना लक्ष्य की कामना से पूजा-पाठ की गई। हर तरफ उत्सव जैसा माहौल बना रहा।
कोरबा नगर के साथ-साथ उपनगरीय क्षेत्रों और कस्बों में विश्वकर्मा पूजा उत्साह के साथ मनायी गई। लगभग सभी स्थानों पर आदिशिल्पी की प्रतिमा स्थापित की गई। जबकि अन्य स्थानों पर छायाचित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया गया। औद्योगिक गतिविधियों के साथ-साथ निर्माण से संबंधित हर तरह के कामकाज में जुटे लोगों ने इस अवसर पर अपने सरोकार दिखाये। नियम पूर्वक आदि शिल्पी की पूजा करते हुए समर्पण करते हुए दिखाया गया। इस दौरान विशेष रूप से यह कामना की गई कि कामकाज के दौरान किसी भी तरह से दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न न हो। एसईसीएल, एनटीपीसी, आईओसी, बालको, सीएसईबी के अतिरिक्त अनेक औद्योगिक संस्थाओं में इस पर्व को लेकर विशेष रौनक दिखाई दी। भोग जैसे कार्यक्रम भी रखे गये। कई बड़े आयोजक रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करेंगे।