
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डा अजय तिर्की व सामरी प्रत्याशी विजय पैकरा ने गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन कर नाम निर्देशन पत्र जमा किया। जिले के दोनों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जिले भर से कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता बलरामपुर पहुंचे थे। प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी नामांकन में शामिल हुए। कांग्रेसियों ने नामांकन रैली के बहाने अपनी ताकत भी दिखाई।कांग्रेस के दोनों विधायक बृहस्पत सिंह व चिंतामणि महाराज नामांकन के दौरान उपस्थित नहीं थे। नामांकन से पहले कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता भी ली। पिछले चुनाव में उन्होंने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की टिकट पर चुनाव लड़ा था।
कांग्रेस के सामरी विधानसभा के प्रत्याशी विजय पैकरा एवं रामानुजगंज विधानसभा के प्रत्याशी डा अजय तिर्की के द्वारा छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव,सह प्रभारी चंदन यादव,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रशासन के द्वारा भी भीड़ को देखते हुए व्यापक स्तर में तैयारी की गई थी। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बघेल एवं बाबा की सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है। पहले भी किसानों का कर्ज माफ किया था। फिर से किसानों का कर्ज माफ करेंगे ।जातिगत जनगणना करवाया जाएगा। समाज के सभी वर्गों को न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री टीएस.ल सिंह देव ने कहा कि जिस प्रकार से जय-वीरू की जोड़ी ने कार्य किया।अबकी बार बाबा – काका की जोड़ी कार्य कर रही है. उसी प्रकार सामरी एवं रामानुजगंज विधानसभा में अजय -विजय की जोड़ी कार्य करेगी। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने में उमड़ी भीड़ के मद्देनजर एडिशनल एसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें तीन डीएसपी एवं आठ थाना प्रभारी सम्मिलित थे। रामानुजगंज एवं सामरी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीड़ के कारण जिला पंचायत कार्यालय से होकर दो चक्का एवं चार चक्का वाहनों को निकाला जा रहा था। जो जिला पंचायत कार्यालय के गेट से घुसकर आरईएस कार्यालय के सामने वाले गेट से निकल रहे थे। कांग्रेस ने गुरुवार को जिला मुख्यालय बलरामपुर में शक्ति प्रदर्शन किया।दोनों प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए इस दौरान रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज अनुपस्थित रहे।इस बार कांग्रेस ने दोनों की टिकट काट दी है और नए प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। वर्तमान विधायकों के नामांकन प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रदेश प्रभारी शैलजा ने कहा कि यह कहना गलत है की टिकट काटा गया है। यह पार्टी संगठन में बदलाव की एक प्रक्रिया है। कई स्थानों पर पार्टी, प्रत्याशियों में बदलाव करती है। ऐसा नहीं है कि जिन्हें बदला गया है उनका अब कोई भविष्य नहीं है। यदि वे पार्टी के साथ निष्ठा से जुड़े रहेंगे तो उनका भी भविष्य उज्जवल रहता है। शैलजा ने कहा कि कई दावेदार सामने आते हैं लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलती है। कई विधानसभा में ऐसी स्थिति थी लेकिन अब सब दावेदार भी प्रत्याशी के साथ चल रहे हैं। बलरामपुर जिले में भी सब साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने दावा किया कि पिछले बार की तरह इस बार भी जिले की दोनों सीट जीतने के साथ कांग्रेस छत्तीसगढ़ में फिर से सरकार बनाएगी। भाजपा प्रत्याशी राम विचार नेताम के द्वारा शुभ मुहूर्त देखते हुए गुरुवार को नामांकन पत्र का दाखिल किया गया। 30 अक्टूबर को शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नामनिर्देशन पत्र के छठवें दिन जिले के दो विधानसभा सीटों से कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया तथा चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए नामनिर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने के छठवें दिन में विधानसभा-आठ सामरी से कांग्रेस प्रत्याशी विजय पैकरा तथा निर्दलीय प्रत्याशी प्रभात बेला मरकाम ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया। इसी प्रकार सुदामा भगत तथा प्रभु राम ने नामांकन पत्र लिया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-सात रामानुजगंज से रामविचार नेताम एवं डा अजय कुमार तिर्की ने अपना नामांकन पत्र जमा किया तथा रामविलास पण्डों ने नामांकन पत्र लिया।