कोरबा। चित्रा टॉकीज के निकट निवासी यशुमती बेन रावल (85) का बुधवार की रात्रि देहावसान हो गया।वे स्व नर्मदाशंकर रावल की पत्नी, टीपी नगर स्थित विजय इलेक्ट्रिकल्स के संचालक विजय रावल की माता और प्रशांत ,प्रतीक रावल की दादी थी।उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को शाम 4 बजे मोतीसागर पारा मुक्तिधाम में किया जाएगा। यशुमति बेन रावल के निधन से परिजनो एव गुजराती समाज में शोक की लहर व्याप्त हो गई।