कोरबा। निर्धारित डेसिबल से ज्यादा आवाज में ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग करने के मामले लगातार आ रहे हैं। कुछ प्रकरणों में बिना अनुमति के इस प्रकार की कोशिश की जा रही है। कटघोरा पुलिस ने सूचना मिलने पर कुछ स्थानों पर दबिश दी। वहां से डीजे व अन्य सामान जब्त किये गए हैं।
स्कूलों में चल रही परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को बिना अनुमति के एवं निर्धारित आवाज से अधिक आवाज में डीजे बजाने वालों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कटघोरा निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा लगातार दो दिनों में कोलाहल अधिनियम के तहत 02 कार्यवाही किया गया। आलोक जायसवाल निवासी पुरानी बस्ती, कटघोरा एवं अनुज तिवारी निवासी तिलक नगर कटघोरा को नियम विरुद्ध तरीके से डीजे बजाने के कारण डीजे सामान जप्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।