कोरबा। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा, पसरखेत व करतला रेंज में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। यहां के श्यांग, कुदमुरा, कलमीटिकरा व चिकनीपाली में अलग-अलग झुंडों में बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं। जिससे वन विभाग की चिंता बढ़ गई है। हाथियों के अलग-अलग झुंडों में बंटकर विभिन्न स्थानों पर घुमने से निगरानी में दिक्कतें हो रही है। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक कुदमुरा परिसर में 33, श्यांग में 6, कलमीटिकरा में एक तथा पसरखेत के जंगल के कक्ष क्रमांक 1135 में 6 तथा चिकनीपाली में 7 हाथी सक्रिय हैं। इनमें से कलमीटिकरा व श्यांग में मौजूद हाथी बीती रात ग्रामीणों के बाड़ी में घुस गए और वहां लगे सब्जी के पौधों को उत्पात मचाते हुए तहस-नहस कर दिया। जिससे चार ग्रामीणों को काफी क्षति पहुंची है। पीडि़त ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और रात में हाथियों द्वारा किए गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ इसकी रिपोर्ट तैयार की जिसे क्षतिपूर्ति देने के लिए अधिकारियों को सौंपा जाएगा। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में लगातार मुनादी कराई जा रही है और ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि वे जंगल तथा हाथियों से दूरी बनाए रखें। वहीं बिजली विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। साथ ही उनसे कहा गया है कि करंट प्रवाहित लूज तारों को तत्काल दुरुस्त करें ताकि क्षेत्र में घूम रहे हाथियों को किसी भी प्रकार की घटना न घटित हो।