
चांपा। स्थानीय श्री श्याम बाबा सेवा समिति द्वारा त्रिदिवसीय श्याम जन्मोत्सव यानि कार्तिक ग्यारस के मौके पर श्याम मंदिर में विविधआयोजन किये गये। त्रिदिवसीय श्याम जन्मोत्सव र के पहले दिन 11 नवंबर को अपरान्ह 4 बजे से श्याम मंदिर में श्याम सखी मण्डल की महिला सदस्यों द्वारा अपने हाथों में श्री श्याम नाम की मेहंदी लगवायी गयी। आयोजन के द्वितीय दिवस 12 नवंबर को सुबह 8 बजे से श्री श्याम मित्र मण्डल के तत्वाधान में भव्य निशान यात्रा श्याम मंदिर तक निकाली गयी। इस दिन रात्रि 8 बजे से श्याम कीर्तन का आयोजन बिलासपुर श्याम प्रभू का दर्शन करती नेहा पांडेय व अन्य तथा अपने हाथों में श्याम नाम की मेहंदी लगवाती महिलाएं।
निवासी नेहा पाण्डेय द्वारा श्याम मंदिर में किया गया है। इस दौरान मंदिर में श्री श्याम प्रभु का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, 56 भोग, आतिश बाजी के साथ मंदिर के समक्ष पूड़ी-सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन के तीसरे दिन 13 नवंबर को सुबह 11 बजे से मंदिर परिसर में श्री श्याम सखी मण्डल द्वारा संक्षिप्त श्याम पाठ किया गया। इसके पश्चाम दोपहर 1 बजे से अनिल मोदी के निवास परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। त्रिदिवसीय आयोजन को सफल बनाने में संरक्षण रामनारायण मोदी, शिव मोदी, उदयराम शर्मा सहित अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, सचिव अंकित मोदी, कोषाध्यक्ष किशोर मोदी के अलावा सुनील अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष दुर्गा अग्रवाल, पूर्व सचिव राज अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, घनश्याम मोदी, मनीष मोदी सहित श्याम बाबा सेवा समिति, श्याम सखी मण्डल तथा श्याम मित्र मण्डल के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।