रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हाेने में कुछ दिन बचे हैं इसके साथ ही राज्य सरकार लंबे समय से प्रमाेशन की प्रतीक्षा कर रहे अधिकारियाें और कर्मचारियाें काे प्रमाेशन का ताेहफा दे रही है। दरअसल ऐसे ताेहपे त्याैहारी सीजन में दी जाती है लेकिन आचार संहिता लागू रहने से इस दशहरा-दिपावली काेई ताेहफा नहीं दिया जा सकता है इसलिए यह प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा रही है। शुक्रवार काे इसी कड़ी में लंबे समय से डीएसपी बनने का इंतजार कर रहे करीब 31 सीनियर इंस्पेक्टराें काे प्रमाेशन दिया गया। जिसमें काेरबा जिला पुलिस बल में लंबे समय तक इंस्पेक्टर के ताैर पर सेवा देने वाले सीनियर इंस्पेक्टर श्याम कुमार सिदार भी शामिल है। उनका नाम प्रमाेशन सूची के क्रम में सबसे पहले नंबर पर है। शांत व मृदुभाषी श्याम कुमार सिदार काेरबा में ट्रैफिक इंस्पेक्टर, बालकाेनगर थाना प्रभारी, दीपका थाना प्रभारी, डीएसपी प्रभारी समेत कई थानाें की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इससे पहले जारी सूची में काेरबा में पदस्थ रहे सीनियर इंस्पेक्टर यदुमणि सिदार, सुरेश ध्रुव व गाेपाल वैश्य डीएसपी बनाए गए थे।