
कोरबा।एसईसीएल कोरबा पूर्व में श्रमिक क्लबों का जीर्णोद्वार कराया गया है अब उसके रखरखाव पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। शादी विवाह के कार्यक्रम इन दिनों ज्यादा हो रहे है। कार्यक्रम होने के बाद क चरों का जमावरा क्लब में लगा रहता है। इस संबंध में जीआरसी क्लब में मनोज कटेलिया ने बताया कि क्लब में जीर्णोद्वार कराया गया है कोयला कामगारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। मानिकपुर मनोरंजन क्लब के मिनीलाल भूषण नारंगे व रामलाल साहू ने बताया कि क्लब के चारो ओर बाउड्रीवॉल का निर्माण कराया गया है। मार्ग पर टाईस भी लगया गया है। सीआरसी क्लब के संजय शर्मा धनश्याम पाटले व सेमराम यादव का कहना है कि क्लब में साफ-सफाई को लेकर नई कमेटी काफी गंभीर है। यहंा के सदस्यों को गिफ्ट भी दिए गए है। पंप हाउस श्रमिक क्लब के धनाराम कर्ष, विजय महंत, रवि राठौर व गिरीवर राठौर ने बताया कि क्लब में लगातार कार्यक्रम चल रहे है। यहां जिनते भी कुलर लगे है उनकी साफ-सफाई करायी गई है। नई समिति सुझावाओं के आधार पर काम कर रहा है।