कोरबा । एल्युमिनियम एम्पलाइज यूनियन (एटक) के द्वारा बाल्को प्रबंधन की मजदूर विरोधी एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ दिनांक 31 जुलाई 2024 को आम सभा धरना प्रदर्शन किया गया।
एल्युमिनियम एम्पलाईज यूनियन (एटक) बालको नगर के महासचिव सुनील सिंह ने कहा है कि भारत अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बाल्को) को आज 60 वर्ष हो गए हैं। इस कंपनी में हजारों की संख्या में बालको कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक काम करते हैं बाल्कों में एल्युमिनियम उत्पादन के साथ-साथ विद्युत का भी उत्पादन किया जाता है कंपनी की उन्नति ,उत्पादन एवं आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इसमें काम करने वाले कर्मचारीयों का स्तर गिरते ही चले जा रहा है चाहे वह वेतन हो ,सामाजिक सुरक्षा हो, स्वस्थ हो, प्रबंधन का ध्यान इन सब बातों की तरफ ना जाकर सिर्फ अपना क्यारे के बारे में सोचते हैं अपने प्रमोशन के बारे में सोचते हैं बाकी यहां काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में नहीं सोचते, कारखाने में कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और प्रबंधन विश्व से अवार्ड बटोरने में लगा हुआ रहता है बाल्को प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं निम्न मांगो को लेकर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन/आम सभा कर प्रबंधन को सचेत किया गया है कि अगर प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं पूरा करता तो हम आंदोलन का विस्तार करते हुए आगे *अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन क्रमिक भूख हड़ताल किया जाएगा,* आम सभा से पहले सहायक श्रम आयुक्त के पास प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई लगभग तीन घंटा बैठक चला लेकिन इस बैठक में किसी भी प्रकार की सहमति नहीं बनी जीसके कारण संगठन को आंदोलन में जाने के लिए विवश होना पड़ा। एटक के राष्ट्रीय सचिव कामरेड एम एल रजक जी ,एल्युमिनियम एम्पलाईज यूनियन (एटक) के अध्यक्ष एसके सिंह, महासचिव सुनील सिंह उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ,सचिव मनीष नाग, उपाध्यक्ष पी के वर्मा, संतोषी बरेठ, विजयलक्ष्मी चौहान, मन्नू लाल लठिया, आलेख मालिक, लाल मन सिंह एवं अन्य वक्ताओं ने कर्मचारियों को संबोधित किया। इस आम सभा में 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जागरूकता एवं एकता का परिचय देते हुए शामिल हुए।