जम्मू। जम्मू कश्मीर संभाग की तीनों लोकसभा सीटों के लिए अलग अलग दिनों में कश्मीरी हिंदू मतदाता अपना मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेगा। इनमें श्रीनगर जिला ऐसा है जो कश्मीरी हिंदू मतदाता के हिसाब से सबसे बड़ा है। इस जिले से संबंधित 39406 कश्मीरी हिंदू जम्मू, ऊधमपूर व दिल्ली में बनाए गए विशेष मतदान केंद्रों पर अपना वोट डाल सकेंगे। जिले का हब्बाकदल क्षेत्र ऐसा है जहां से 23904 कश्मीरी हिंदू मतदाता पंजीकृत हैं। वैसे श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 52100 कश्मीरी हिंदू मतदाता हैं और इस सीट के लिए सोमवार को मतदान होगा है। वहीं अनंतनाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अनंतनाग जिला ऐसा है जोकि कश्मीरी हिंदू मतदाता के हिसाब से दूसरा बड़ा जिला है। यहां से 26293 कश्मीरी हिंदू मतदाता पंजीकृत हैं जोकि 25 मई को अपना मतदान कर सकेंगे। वहीं बारामूला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का कुपवाड़ा जिला तीसरा बड़ा जिला है जहां से 11583 कश्मीरी हिंदू मतदाता पंजीकृत हैं और चौथे चरण में अपने वोट डाल सकेंगे। बहरहाल श्रीनगर लोकसभा सीट के चुनाव के लिए जम्मू,ऊधमपुर में प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कश्मीरी हिंदू असानी से मतदान कर सके, इसके लिए जम्मू में 21, ऊधमपुर में 2 विशेष मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। चार मतदान केंद्र श्रीनगर में रहेंगे।