कोरबा। गुरूदेव अरविंद श्रीमाली का नगर आगमन 28 जुलाई को हो रहा है। वे 29 जुलाई को विद्युत मंडल जूनियर क्लब में आयोजित साधना शिविर में शामिल होंगे और गुरूदीक्षा के अलावा विशेष दीक्षा प्रदान करेंगे। जिसकी तैयारी व्यापक रूप से की जा रही है। नगर में स्वागत के लिए झंडे लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उनके आगमन पर धनीराम साहू हरिश राजवाड़े, नारद कंवर, एसआर जगत, सुरेश सोनी, घनश्याम बरेठ, श्रीराम साहू, सीयाराम बरेठ के नेतृत्व में स्वागत किया जाएगा।